रांची, सितम्बर 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुंडील गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। गांव में स्थापित 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से सुंडील और रोहरदाग गांव के करीब 200 घर अंधेरे में हैं। गर्मी और उमस के बीच बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। गांव के निवासी विकास, परितोष, रमन, रोशन, महेश, काजल, अरविंद, करन, अर्जुन, गोविंदा, आकाश, कुमुद, बिनोद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या बदलने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से वे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने चेत...