चम्पावत, अगस्त 4 -- लोहाघाट। ग्राम सभा सुंई खैसकांडे के मां भगवती मंदिर में सोमवार को वायुरथ महोत्सव से पूर्व अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हो गया है। जिसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। सोमवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना पूजा पुरोहित केशव पांडेय ने संपादित कराई। पूजा में पीतांबर चौबे और जया देवी मौजूद रहे। अखंड रामायण पाठ में गांव के कई लोग शामिल रहे। महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चौबे और संरक्षक सचिन जोशी ने बताया कि पांच गांव सुंई एवं बीस गांव बिशंग का सामूहिक मेला अषाड़ी कौतिक वायुरथ महोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...