चम्पावत, फरवरी 17 -- ग्राम पंचायत सुंई पऊ के छमनिया तोक में फिर से गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। भुवन चंद्र ओली, उर्वा दत्त चौबे,मंजू ओली ने बताया की पॉलीटेक्निक महिला छात्रावास के पास रविवार को गुलदार दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से गलचौड़ा, स्टेडियम, पॉलीटेक्निक, रोडवेज वर्कशॉप, आइटीबीपी आवासीय परिसर, ठुलखोली क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। लोगों ने बताया आए दिन सुबह शाम गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। इससे मवेशियों के साथ ही लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। इधर वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने लोगों से‌ सावधानी बरतने की अप...