बिजनौर, मई 16 -- सी-4 क्लासेज के बच्चों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जलवा बिखेर दिया। सी-4 क्लासेज के 23 छात्रों ने 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त का संस्थान का नाम रोशन किया। सी-4 क्लासेज के डायरेक्टर ने बताया की संस्थान के छात्र आदित्य चौधरी ने 95.4 अंकों के साथ डीडीपीएस बायो ग्रुप में टॉप किया है। इन्होंने केमिस्ट्री में 99 अंक व बायोलॉजी में 96 अंक प्राप्त किए। डीडीपीएस की छात्रा अरीबा नईम ने बायो में 95 अंक व केमिस्ट्री 93 अंक प्राप्त किए। संस्थान के अन्य छात्र वैभव प्रताप सिंह ने पीसीबी वर्ग में बायो में 99 अंक प्राप्त किए। डीडीपीएस की छात्रा हया ने बायोलॉजी में 94 अंक प्राप्त किए। एचएम पब्लिक स्कूल की छात्रा इशिका ने पीसीएम वर्ग में टॉप किया है। इनकी केमिस्टी में 91 अंक है। डीडीपीएस की छात्रा आयुषी यादव के 95 अ...