हाथरस, मई 13 -- मंगलवार दोपहर को सीबीएसई बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जनपद के परीक्षा परिणाम को लेकर जनपद के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के संचालकों ने अपनी अपनी राय रखी। सीबीएसई बोर्ड छात्रों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जिले का परीक्षा परिणाम काफी संतोषजनक रहा। छात्रों के मेरा माता-पिता से कहना है कि अपने बच्चों के।अंको को किसी और बच्चे से तुलना ना करें और अपने बच्चों में सारी संभावनाएं देखें। डॉक्टर, जगदीश शर्मा,सीबीएसई,सिटी कार्डिनेटर। - सीबीएसई की ओर से अब व्यावसायिक और क्रियविटी शिक्षा पर जोर दे रही है। जिस वजह से तमाम परीक्षार्थियों के अंक फीसद कम आए है। सीबीएसई बोर्ड चाहता है कि छात्र छात्राओं को ऐसी शिक्षा दी जाए,जिससे कि आगे भविष्य में यदि नौकरी न लग सके। तो वो अपना व्यापार करके अपनी जीविका चला सके।...