बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय प्रथम प्रसूति एवं स्त्री रोग अपडेट-2025 कांफ्रेंस शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन आईवीएफ विशेषज्ञ एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नूतन जैन को ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति ने सम्मानित किया। पहले दिन उद्घाटन सत्र के साथ चार सत्रों में व्याख्यान के साथ पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन किया गया। अतिथियों ने उद्घाटन सत्र में कांफ्रेंस की स्मारिका का भी विमोचन किया। चेयरमैन देव मूर्ति ने बताया कि एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ कुंडली बनाने का काम शुरू किया है। अब तक 50 हजार लोगों से ज्यादा की हेल्थ कुंडली बनाई जा चुकी है। जिसमें 14 हजार लोग डिप्रेशन के मिले। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष और कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. शश...