प्रयागराज, नवम्बर 13 -- मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अफसरों को आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों का निस्तारण ऐसे करने को कहा है, जिससे शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पड़े। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से मंडल के सभी जिलों की समीक्षा की। उन्होंने लगातार सी श्रेणी में आने वाले विभागों की समीक्षा के लिए सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि सुधार लाने के लिए सम्बन्धित विभाग के अफसरों का मार्गदर्शन करें। शिकायतकर्ता के फीडबैक के बाद ही आख्या अपलोड करें। विद्युत विभाग के निस्तारण का फीडबैक अत्यधिक खराब होने पर अधिकारी ने सभी जिलों के विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सभी विभागों को आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से ...