सहरसा, अक्टूबर 22 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय से संबंधित उल्लंघनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल ऐप अब जिले में प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक ऐप के माध्यम से प्राप्त 10 शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया है। यह ऐप नागरिकों को अपने स्मार्टफोन से किसी भी संदिग्ध गतिविधि का फोटो या वीडियो लेकर सीधे अपलोड करने की सुविधा देता है। इसमें जीआईएस तकनीक और ऑटो लोकेशन फीचर का उपयोग किया गया है, जिससे उड़नदस्ता दल को घटना स्थल का सटीक पता मिल जाता है और तुरंत कार्रवाई संभव हो पाती है। अधिकारियों के अनुसार, सी-विजिल ऐप यह सुनिश्चित करता है कि शिकायत मिलने के 100 मिनट के भीतर रिपोर्ट की स्थिति नागरिक को प्राप्त हो जाए। इ...