बागपत, मार्च 19 -- लोकसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लघंन की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए आयोग ने टॉल फ्री नंबर व कंट्रोल रूम नंबर के अलावा सी-विजिल ऐप भी बनाया है। जिसमें शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी को सौ मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत करना होगा। ऐप के इस्तेमाल के लिए आयोग वोटरों को जागरूक कर रहा है। ऐप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा प्रत्याशी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। यह ऐप सभी एंड्रायड स्मार्ट फोन पर काम करता है। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि सी-विजिल ऐप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार एक आसान ऐप है। इसके इस्तेमाल के लिए फोन में एक कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस होना चाहिए। शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटना का वीडियो बनाने के साथ ही संक्षिप्...