भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तमाम निर्वाची पदाधिकारियों को कहा कि वे सी-विजिल एप पर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि तीन से अधिक मतदान केंद्र वाले सभी भवनों का सत्यापन सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्वयं करेंगे और इसका फोटोग्राफ्स भी ग्रुप में उपलब्ध कराएंगे। मतदान केंद्रों पर वोटिंग कंपार्टमेंट इस बार मॉडल बूथ के अनुसार बनेगा। जिसमें प्रवेश और निकास द्वार दोनों रहेगा। उसकी वेब कास्टिंग भी होगी इसलिए कैमरा कहां लगाया जाएगा। यह भी जगह पहले से चिह्नित कर लिया जाए। मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा की निगरानी करने से लेकर उचित व्यवस्था तक के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...