नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Vice President Election Result: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के पद पर सी पी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लग गई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट, वहीं विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए हैं, जिसके बाद सी पी राधाकृष्णन के जीत की औपचारिक घोषणा भी हो गई है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के नतीजे सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि सी पी राधाकृष्णन एक बेहतरीन उपराष्ट्रपति होंगें। पीएम मोदी ने लिखा, "थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में ...