सोनभद्र, मई 3 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल लैंको अनपरा सी आवासीय परिसर में आयोजित कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सी एण्ड आई इलेक्ट्रिकल की टीम को एक गेंद पहले निर्धारित लक्ष्य हासिल कर आपरेशन की टीम ने चैम्पियनशिप पर कब्जा हासिल कर लिया है। पहले बैटिंग करते हुए सी एण्ड आई इलेक्ट्रिकल की टीम ने कुल 94 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में उतरी आपरेशन की टीम ने कप्तान प्रसुन कुमार और सौरव विश्वकर्मा की मदद से एक गेंद रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व राज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सौरव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों के बीच 46 मैच खेले गये। समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूनिट हेड एके सिंह ने विजेता व उपजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किये। अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्...