खगडि़या, नवम्बर 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के गंगौर थानान्तर्गत तेताराबाद चंद्रपुरा गांव में मंगलवार की देर शाम छत की सीढ़ी से गिरकर एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। जिसका खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मृतक जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तेताराबाद चंद्रपुरा गांव के वार्ड पांच निवासी रघुनंदन चौरसिया का 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बुधवार को सदर अस्पताल में बताया कि बाएं पैर से दिव्यांग दीपक बैेशाखी के सहारे सीढ़ी से छत पर चढ़ रहा था। वहीं चढ़ने के दौरान बैशाखी हाथ से छूटते ही सिर के बल सीढ़ी से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर खगड़ि...