मिर्जापुर, मई 31 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में शुक्रवार की रात घर के पिछले हिस्से में सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घुसे चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण समेत कपड़े, साबुन, तेल पर हाथ फेर दिया l सूचना पर पहुंची मौका मुआयना कर वापस लौट गई l गंगापुर गांव के अशोक शुक्ला अपने घर के दरवाज़े पर चारपाई पर शुक्रवार की रात सोए थे l जबकि उनकी पत्नी और एक बहू अपने अपने कमरे में सोई थीं l मौका देख चोर पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर छत से होते हुए घर के अंदर दाखिल हुए l सास बहू के कमरे की बाहर से कुंडी मार बंद पड़े अशोक शुक्ला के बेटों प्रिंस और सुनील का ताला तोड़ कमरे में घुस कर मनमानी लूटपाट की l एक साल पहले सुनील की शादी हुई थीं l सुनील के कमरे आलमारी, दो बॉक्स, एक अटैची खिड़की के से बाहर निकाल लिए l घर से कुछ दूर खेत में आलम...