बिजनौर, अगस्त 13 -- मंडावर रोड स्थित शिवम सिटी कॉलोनी में रहने वाले विपुल कुमार के घर में उस समय चोरी हो गई, जब वे अपने परिवार और किरायेदार के साथ नुमाइश में गये थे। चोर सीढ़ी लगाकर दाखिल हुये। उन्होंने पहले घर में रखा खाना खाया और फिर घर का कीमती सामान समेटकर फरार हो गये। विपुल ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है। विपुल ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वे 10 अगस्त की रात को करीब 8 बजे अपने परिवार व घर में रहने वाले किरायेदार आकाश कुमार के साथ नुमाइश देखने गया था। जब ये लोग नुमाइश से लौटे तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। विपुल ने सामान चौक किया तो घर से लैपटॉप, टैबलेट, आभूषण और नकदी गायब मिली। विपुल का कहना है कि वह घर की दूसरी मंजिल पर रहता है। चोर अलमारी के अलावा उसके बैग में रखे रुपये भी उठाकर ले गये। पुलिस घटना ...