हाथरस, जून 25 -- सादाबाद। नगरीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद अब बिजली महकमे का काम और अधिक आसान हो गया है। अब बिजली महकमे के कर्मचारियों को बिजली गुल कराकर विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन नहीं काटने पड़े रहे, बल्कि दफ्तर में बैठे बैठे एक क्लिक पर बकाएदारों की बिजली गुल करने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को नगर में 10 हजार रूपये से अधिक के बकाएदार 19 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कर्मचारी- अधिकारियों ने दफ्तर में बैठे बैठे ही गुल कर दी। गौरतलब हो कि सादाबाद नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा करने की सुविधा भी मिलना शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही विभाग ने अब ऑनलाइन तरीके से विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटने का काम भी शुरू कर दिया है। विभाग के एसडीओ राजेश क...