बलरामपुर, अगस्त 5 -- तुलसीपुर, संवाददाता। पाटेश्वरी पुरम कॉलोनी में तीन मंजिला मकान पर सीढ़ी से सांड़ चढ़ गया, जो काफी प्रयास के बाद तीसरे दिन किसी तरह सांड़ छत से उतारने में कामयाबी मिली। वीरेंद्र शुक्ल ने बताया तीन मंजिल मकान की सीढ़ी से सांड़ छत पर पहुंच गया। इसकी जानकारी नगर पंचायत प्रशासन को सूचना दी गई। नगर पंचायत कर्मी बुद्ध सागर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को बरसात होने के कारण काफी समस्या आई, लेकिन टीम की मदद से सांड़ को छत से उतारने में सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...