देवरिया, अक्टूबर 23 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के चौरडीहा गांव में मंगलवार की रात सीढ़ी के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी समेत तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। बुधवार को चोरी की घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दिया। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के चैरडीहा गांव के रहने वाले राम सुमेर कुमार मुम्बई में रहते है। मंगलवार की रात मकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे चोर छत पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ आलमारी से आभूषण भरे बैग निकाल लिए। बॉक्स को तोड़ कुछ आभूषण उसमें से भी चुरा लिया। बॉक्स व बैग को मकान से कुछ दूरी स्थित खेत में फेंक दिया। चोरी की घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी। सूचना पर घटना स्थल का सीओ मनोज कुमार, खुखुन्दू एसओ दिनेश मिश्र ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक...