बुलंदशहर, जुलाई 14 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना में नहर पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर परवाना की तरफ रविवार को लखावटी मध्य गंग नहर की पटरी कट गई थी। सीही ने पटरी पर करीब फूट की सुरंग बनाकर उसे खोखली कर दी थी।जिसे नहर विभाग ने चार जेसीबी मशीने लगाकर सात घंटे में पानी के काटन को रोका था। लखावटी मध्य गंग नहर के गांव ईलना पुल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रविवार को औरंगाबाद जहांगीराबाद मार्ग पर नहर की पटरी कट गई थी। मध्य गंग नहर का पानी दर्जनभर किसानों के खेतों में समा गया था, जिससे किसानों की हजारों बीघा मक्का, धान, ज्वार की फसलें पूरी तरह से डूब गई थी। किसानों का कहना है कि सीही ने नहर की पटरी में करीब 10 फिट की सुरंग बना रखी थी। नहर में पानी का स्तर बढ़ने के साथ ही सुरंग में पानी घुस गया। जमीन रेतीली होने के कारण नहर की पटरी कटती च...