गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- रेवाड़ी,संवाददाता। गांव सीहा में राधाकृष्ण मंदिर (जोहड़ वाले) पर बुधवार को अस्थल भाड़ावास गद्दी के महंत महावीरदास के सानिध्य और शंकरदास महाराज की अगुवाई में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह महिला श्रद्धालुओं ने उमंग और जोश के साथ कलश यात्रा निकाली। डीजे के साथ यह कलश यात्रा गांव के बीचो-बीच निकाली गई। कथावाचक राष्ट्रीय गौरक्षा विभाग भारत संत सभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिमोहन शास्त्री व्यास ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के सुनने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और घर में खुशहाली व संस्कार बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का सुमिरन तो देवी देवता भी करते थे इसलिए इस कथा का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। चेक बाउंस के फरार अपराधी काबू रेवाड़ी,संवाददाता। जिला भर म...