गोंडा, अगस्त 8 -- मोतीगंज, संवाददाता। शुक्रवार को गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह सीहागांव गांव पहुंचकर मृतक परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया । उन्होंने इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है। गांव के एक साथ 12 लोगों की मौत से पूरा क्षेत्र गमजदा है। घटना के छठवें दिन सीहागांव पहुंचकर सदर विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रहलाद व राम ललन से घटना के बारे में बातचीत की। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया और प्रहलाद और रामललन के बच्चों की पढ़ाई में मदद का भी आश्वासन दिया। कहा कि कर्मकांड के बाद बच्चों अपने विद्यालय में उनका एडमिशन कराकर, वहां रहने - खाने की भी व्यवस्था करा देंगे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, मोतीगंज थानाध्यक्ष अरविंद यादव, प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, शिवम ति...