कानपुर, नवम्बर 28 -- मंगलपुर,संवाददाता। कस्बे के तिराहे से पुरानी बाजार होकर नई सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। इसमें सड़क की काफी चौड़ाई भी बढ़ाई गई है, लेकिन पुरानी बाजार से सड़क के किनारे नाला नहीं बनने से गंदा बदबूदार पानी सड़क के किनारे से होकर बह रहा है। इससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मंगलपुर कस्बे में कुछ समय पहले तिराहें से पुरानी बाजार होकर सड़क का निर्माण किया गया है। नई बनी सीसी सड़क की चौड़ाई लगभग 18 फिट है,वहीं सड़क के निर्माण के साथ ही पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ नाला का निर्माण भी होना है। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नाले का निर्माण नहीं किया जा रहा है। वहीं सड़क निर्माण के समय पुरानी बाजार की तरफ से आने वाले परनालों के पानी के लिए कॉलेज के पास पड़ी पाइप लाइन को बंद कर दिया गया था। इससे बदबूदार पानी सड़क के किनारे से...