उरई, अप्रैल 19 -- उरई। संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर आठ मोहल्ला नया रामनगर कांग्रेस कार्यालय के पास 20 साल पुराने जलभराव की समस्या से इलाके के लोगों को अब राहत मिल जाएगी। शनिवार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरूआत कराई गई है। इससे लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और वार्ड नंबर आठ सभासद विमला देवी प्रतिनिधि पुत्र अभिषेक राम एडवोकेट के विशेष प्रयास से कांग्रेस दफ्तर के पास राहुल पुरवार के मकान तक 200 मीटर सीसी रोड, क्रॉसिंग और पुलियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर राहुल दुबे, नितिन, सुक्कू महाराज, चंद्रशेखर शर्मा, अरुण प्रताप सिंह, राहुल नाथ, अनु द्विवेदी, अरविंद गौतम, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह आदि ने कहा कि सड़क काफी समय से खराब थी, जो अब बनने से सहूलियत मिलेगी। साथ ही बरसात के समय जलभरा...