पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के सभी पैक्सों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन कई पैक्सों का सीसी लिमिट कम रहने के कारण किसानों से समुचित मात्रा में धान की खरीद नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि कसबा प्रखंड में कुल 12 पैक्स संचालित हैं। सभी पैक्सों का कुल सीसी लिमिट 2 करोड़ 73 लाख 2 हजार 40 रुपये है। इसमें बैनैली पैक्स को 31 लाख 9 हजार 806 रुपये, भमरा लागन पैक्स को 20 लाख 73 हजार 204 रुपये, बोचगांव पैक्स को 10 लाख 36 हजार 606 रुपये, घोड़दौड़ पैक्स को 31 लाख 9 हजार 806 रुपये, गुरही पैक्स को 10 लाख 36 हजार 602 रुपये, कुल्लाखास पैक्स को 20 लाख 73 हजार 204 रुपये, लखना पैक्स को 10 लाख 36 हजार 602 रुपये, मलहरिया पैक्स को 20 लाख 73 हजार 204 रुपये, मोहनी टिकापुर ...