देवरिया, दिसम्बर 2 -- तरकुलवा। सीसी रोड व नाली निर्माण को तोड़ने वाले चार लोगों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर पंचायत तरकुलवा के उजियार टोला वार्ड नं. 6 में ब्रह्मस्थान के आगे से हरिजन प्राइमरी पाठशाला तक जाने वाली सड़क पर डूडा द्वारा सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको शुक्रवार की रात में कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी होने पर नगर पंचायत प्रशासन ने इसका निरीक्षण किया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर वार्ड नं. 6 निवासी भूईधर यादव, दिनेश यादव, चिंता यादव एवं कुसुमावती देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...