गंगापार, जून 24 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सोरांव के ताजुद्दीनपुर मजरा नसीरपुर उर्फ नाहर गांव की सीसी रोड पर गांव का गंदा पानी भरने से दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सोरांव के ताजुद्दीन ग्राम पंचायत का मजरा नसीरपुर में सीसी सड़क पूर्व में बनाई गई थी। सड़क के बगल नाली निर्माण न होने से गांव का गंदा पानी सीसी रोड पर फैला हुआ है। पूर्व में गांव का पानी बह कर बगल के तालाब में जाता था परंतु तालाब पर कब्ज होने से गंदा पानी बहने की समस्या खड़ी हो गई है। सड़क पर गंदा पानी फैलने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से करते हुए गंदा पानी से मुक्ति दिलाने की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान नाली बनवाने को तैयार परन्तु गंदा पानी को ...