अंबेडकर नगर, मार्च 11 -- सद्दरपुर, संवाददाता। विकास खंड टांडा के ग्राम महरीपुर में बन रही सीसी सड़क में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है। ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवत्ता के मैटेरियल के सहारे सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। गुणवत्ता की देखरेख करने वाले उच्चाधिकारियों की ओर से जांच का राग अलापा जा रहा है। महरीपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से सम्पूर्णानन्द उपाध्याय के घर से मेन रोड तक 90 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य छह लाख 13 हजार रुपये की लागत से कराया जाना था। बीते दिनों ठेकेदार ने कार्य शुरू कराया और दोयम दर्जे की ईटों से साधारण बालू मिश्रित मसाले से एजिंग का निर्माण कराया गया जो कुछ ही घंटे चला और जगह जगह से टूट गया। इसके बाद निम्न गुणवत्ता की ईट की गिट्टी डालकर उस पर सफेद बालू डाल दिया गया, जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया, लेकिन उक्त भ्रष्टाच...