चंदौली, मई 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा विकास खंड के संघती गांव में ग्रामीणों ने पूर्व में बनी सड़क की चौड़ाई कम होने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की थी। शिकायत मिलने पर गुरूवार को डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के साथ गांव में पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अभिलेख के अनुसार सीसी मार्ग बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संघती गांव के चन्द्रशेखर सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पूर्व में बनी सड़क सात फीट चौड़ी थी। वर्तमान में चार फीट में सीसी रोड और नाला निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया था। शिकायत के क्रम में डीपीआरओ नीरज सिन्हा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और सचिव अरविंद गौतम के साथ गांव पहुंचक...