चंदौली, जुलाई 22 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद।मनरेगा योजना के तहत गांवों में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति को परखने के उद्देश्य से बीडीओ दिनेश सिंह ने शनिवार को ढोढ़नपुर गांव के निर्माणाधीन सीसी रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, मापदंड तथा समयबद्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। मनरेगा के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है, वहीं गांवों में आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। ढोढ़नपुर में बना यह सीसी रोड आने-जाने में ग्रामीणों के लिए सुगमता प्रदान कर रहा है। उन्होंने संबंधित तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक से कार्य की लागत, सामग्री की गुणवत्ता तथा मजदूरों की संख्य...