जौनपुर, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चारों गांव में बुधवार को बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नौ लाख 40 चालीस हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित करीब 150 मीटर लंबे सीसी रोड का लोकार्पण किया। विधायक ने भगवान परशुराम और माता शारदा के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इससे आम जनता और राहगीरों को सुविधा एवं सहूलियत मिलेगी। इस सीसी रोड के लोकार्पण से लंबे अरसे से लोगों का इंतजार खत्म हुआ। सीसी रोड का निर्माण मुख्य मार्ग से भगवान परशुराम के मंदिर तक हुआ। विधायक ने कहा कि इस सीसी रोड निर्माण से मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों और ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। इस मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों को लंबे समय से इंतजार था जो आज समाप्त हुआ। इससे पहले मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में बड़ी परेशानी ह...