बरेली, अप्रैल 10 -- मीरगंज, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों क्षतिग्रस्त मिर्जापुर-शाही रोड पर सीसी रोड का निर्माण कराया। सीसी रोड बनाने के बाद विभाग दोनों किनारों पर मिट्टी डालना भूल गया। विधायक ने अधिशासी अभियंता को मौके पर ले जाकर किनारे की पटरी दिखाई। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों मिर्जापुर-शाही रोड पर करोड़ों की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया था। ठेकेदार को दोनों साइड में रोड की ऊंचाई तक मिट्टी डालकर कच्ची पटरी बनानी थी, लेकिन ठेकेदार ने मिट्टी नहीं डाली। रात्रि में बाइक सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक डॉ. डीसी वर्मा दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के साथ पहुंचे। विधायक ने किनारों पर मिट्टी न डालने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि यह...