भदोही, नवम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तक जाने वाली नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी और डीएम शैलेश कुमार संयुक्त रूप से किए। सैनिक कल्याण कार्यालय तक सीसी रोड निर्मित होने से विभागीय लोगों को आवागमन करने में काफी राहत मिलेगी। इस दौरान डीएम ने कहा कि सीसी रोड निर्माण होन से लोगों को आवागमन करने में काफी राहत मिलेगी। वहीं, कार्यालय स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचने और रख-रखाव के कार्यों में भी काफी आसानी होगी। यह सड़क जन सहयोग एवं प्रशासनिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जिले में विकास कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है। प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कार्यदायी संस्थ...