मऊ, दिसम्बर 10 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कोपागंज के वार्ड नंबर एक गंजसहिदा रोड पर चल रहे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्रक सौंपकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए उच्च-स्तरीय जांच और दोषी ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि लगभग एक किलोमीटर लंबे सीसी रोड निर्माण में घटिया और कम मात्रा में मटेरियल तथा लोकल क्वालिटी के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा हैकई बार आपत्ति जताने के बावजूद ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। वहीं नाली निर्माण में भी भारी धांधली की शिकायत की। लोगों ने बताया कि नई और चौड़ी नाली बनाने की जगह पुरानी नाली पर सिर्फ प्लास्टर कर उसे नया ...