प्रयागराज, मई 3 -- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता संग शनिवार को मुट्ठीगंज में भ्रमण किया। मंत्री नंदी ने सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया। साथ ही लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। मुट्ठीगंज में रविदत्त पाठक के मकान से पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्र के मकान से होते हुए प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर तक 6.94 लाख, मुट्ठीगंज के मखनुगंज मंडी में 9.72 लाख, विजयपुर कोठी में 3.59 लाख, महावीरन गली में 15.49 लाख, कटघर चौराहे पर समिया माई मंदिर के सामने वाली गली में 5.66 लाख, बलुआघाट रोड पर 6.46 लाख रुपये से निर्मित सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर परमानंद वर्मा, दिलीप केसरव...