पीलीभीत, फरवरी 1 -- शहर के गोहानिया चौराहे के समीप एक धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों ने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते हुए मूर्ति का श्रंगार भी तहस-नहस करने का आरोप सीसी फुटेज में फर्जी निकला है। दोनों आरोपी मंदिर में गए थे लेकिन उन्होंने प्रतिमा के पैर छुए थे। इसी बीच कुछ गलतफहमी के कारण पुजारी ने शोर मचा दिया। जिसके बाद भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया था। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गोहनिया चौराहे के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुरुवार रात 9 बजे का था। इस मामले में मंदिर कमेटी की ओर से कार्रवाई न करने की बात लिखकर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में लगे सीसी फुटेज को चेक किया गया तो किसी प्रकार के आरोप की पुष्टि नहीं हुई थी। जिसके बाद पुजारी और मंद...