शामली, जनवरी 13 -- क्षेत्र में सड़क हादसों में कमी लाने और आमजन के अमूल्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीसी टीम द्वारा गांव सोंटा में ग्राम प्रधान के आवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत ट्रैफिक वार्डन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा आम नागरिकों को ट्रैफिक वार्डन के रूप में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। मंगलवार को थाना बाबरी क़ी सी सी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश भड़ाना द्वारा क्षेत्र के गांव सोंटा में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के आवास पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। थोड़ी सी सावधा...