औरैया, नवम्बर 17 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी रेलवे स्टेशन अब हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के दायरे में आ गया है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्मों को सीसी कैमरों से लैस कर दिया गया है। नई व्यवस्था से न केवल रेलवे स्टेशन बल्कि ट्रेनों और रेल लाइनों के आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब प्लेटफॉर्म, ट्रैक, स्टेशन परिसर और आस-पास की हर गतिविधि कैमरों में कैद होती रहेगी। रेलवे सुरक्षा बल इन कैमरों की मदद से तुरंत कार्रवाई कर सकेगा। रेलवे के अनुसार यदि कोई यात्री ट्रेन पर पत्थर मारता है, चोरी या छिनैती की घटना करता है, तो वह कैमरे की नजरों से बच नहीं पाएगा और सीधे आरपीएफ की पकड़ में आएगा। कुछ समय पूर्व कंचौसी स्टेशन...