लखनऊ, नवम्बर 4 -- कार्तिक पूर्णिमा पर मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में लगने वाला ऐतिहासिक मेला सीसी कैमरों की निगरानी में लगेगा। आस-पास के दर्जनों गाँवों के हजारों लोग इस मेले में शामिल होते हैं। दूसरी तरफ मेले में सुरक्षा के चलते बिजली विभाग दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखेगा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी मेले में तैनात रहेगी। बुजुर्गों के मुताबिक तीन-चार सौ साल से मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में कालेश्वरी देवी का मेला लगता चला आ रहा है। मेले में आस-पास के दर्जनों गाँवों के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले का आयोजन कर रहे हुलासखेड़ा के आशीष सिंह ने बताया कि हर बार मेले का आयोजक बदल जाता है, जो उनके परिवार का ही होता है। इस बार उनको आयोजन करने का सौभाग्य मिला है। उनके घर पर बने मंदिर में रखी कालेश्वरी देवी की मूर्ति ह...