पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत,संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और हालात को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी भ्रमण के साथ-साथ तीसरी आंख से भी बार्डर की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। रात के समय नाइट विजन कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि बार्डर पर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके लिए नेपाल एपीएफ से भी संपर्क रखा जा रहा है। बार्डर की गतिविधियों को लेकर एसपी और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस कारण अब आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी खास मुस्तैदी बरती जा रही है। चूंकि अपना जनपद अंतरराष्ट्रीय बार्डर नेपाल और राज्य बार्डर उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस ने...