मुरादाबाद, मई 30 -- थाना क्षेत्र के गांव से चोरी गई वाइक को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बरामद कर लिया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। कांठ थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर कददीम निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामपाल ने बताया कि वह कोकरपुर नत्थानंगला के मंगल फार्म में डेकोरेसन का काम करता है। बताया कि वह अपने भाई की वाइक लेकर 28 मई को फार्म पर काम करने गया था देर रात देखा, तो वाइक गायब थी, जिसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों युवकों की पहचान कर ली। चौकी पुलिस ने 29 मई की रात को दोनों आरोपी कांठ निवासी विकास व हिमांशु को पकड़ कर वाइक बरामद कर दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...