देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने बैठक की। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र का पहले ही अधिकारी निरीक्षण कर लें। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था समय रहते पूरी करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों की तलाशी कर प्रतिबंधित सामग्री प्रवेश से रोकी जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों का पूर्व निरीक्षण अवश...