बहराइच, फरवरी 10 -- बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयाग की आरओ व एआरओ की रविवार को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को शनिवार अंतिम रूप दे दिया। आयोग से नामित पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने सभी 15 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। दो पालियों में होने वाली परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। 6497 परीक्षाथी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। जिले में आरओ व एआरओ की परीक्षा के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे की जांच की गई है। हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। शुचितापूर्ण परीक्षा को लेकर आयोग से पर्यवेक्षक व सहायक पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा जिले को पांच सेक्टरों में...