बदायूं, दिसम्बर 27 -- मुजरिया। कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे सरकारी सीसी सड़क निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ और पंचायत अधिकारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्यौरापारवाला का है। ग्राम पंचायत अधिकारी अवेधश कुमार ने बताया गया है कि नत्थू की झोपड़ी से रामपाल के घर तक चल रहे सीसी कार्य को नेमपाल, भानुप्रताप, सुरेंद्र और दिनेश पुत्र राम सिंह ने तोड़ दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चारों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। इसके बाद पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी की चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...