मेरठ, नवम्बर 7 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में गुरुवार को पोजन यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ साइंसेज पोलैंड के साथ पहली औपचारिक बैठक हुई। बैठक में शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्षेत्रों में आपसी सहयोग के नए अवसरों के विकल्पों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने की। विवि से प्रो. एमके गुप्ता, प्रो.बीरपाल सिंह, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो.जयमाला, प्रो.शैलेंद्र शर्मा, प्रो.अनुज कुमार, प्रो.रामकांत, डॉ.सचिन कुमार, सुशील कुमार, डॉ.योगेंद्र गौतम, डॉ.वैशाली पाटिल, अंशु चौधरी एवं डॉ.नाजिया तरन्नुम भी मौजूद रहीं। पोजन यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ साइंसेज से प्रो.अंशु रस्तोगी रेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए नामित प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों विवि के बीच शिक्षक-विद्यार्थी के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजना, शोध प्रकाशन में सहयोग एवं अं...