ललितपुर, दिसम्बर 17 -- बहनोई की डिग्री और पहचान के सहारे फर्जी कार्डियोलाजिस्ट बनकर हजारों लोगों का उपचार करने वाले इंजीनियर अभिनव सिंह पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए पुलिस बारीकी के साथ साक्ष्य जुटा रही है। अब वह जिला चिकित्सालय स्थित सीसीयू और एनसीडी सेल के जब्त प्रपत्रों को भी खंगाल सकती है। अमेरिका स्थित टेक्सास निवासी डा. सोनाली सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामनरेश सोनी ने तालाबपुरा निवासी अभिनव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से कोतवाली सदर पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। जहां एक ओर इंजीनियर अभिनव खुद को डा. राजीव गुप्ता बताता रहा तो वहीं असलहा के विरासतन लाइसेंस के लिए मां हर्ष की ओर से जारी नोटरी शपथ पत्र में अपने पुत्र की पहचान राजीव गुप्ता के रूप में की और राजीव गुप्ता के न...