धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग (सीएपीएल) टूर्नामेंट का उद्घाटन सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में पूर्व सांसद पीएन सिंह ने किया। उद्घाटन मुकाबले में चारपाई चैंपियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबुरी सुपरकिंग्स को हरा दिया। दूसरे मुकाबले में जेकेआर थंडर्स ने मैथन पारमेकर्स को हराकर जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में चंद्रशेखर अग्रवाल, सोहेल इकबाल, महाप्रबंधक, वाशरी डिवीजन, बीसीसीएल और सांसद प्रतिनिधि मिल्टन पार्थसारथी मौजूद थे। अपने संबोधन में पूर्व सांसद पीएन सिंह ने समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे खेलों से न केवल फिटनेस को बढ़ावा मिलता है, बल्कि खेल भावना और टीम वर्क की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने इस आयोजन...