झांसी, नवम्बर 5 -- रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कर्मियों का पैनल अधूरा है। इसमें स्थाई तैनाती न होने के कारण जूनियर टीटीइ ड्यूटि पर लगाये जा रहे हैं। ऐसे में उनके पास परमानेण्ट वर्दी न होने के कारण वह काला कोट पहनकर ड्यूटि कर रहे हैं। इसी ट्रेन में मैनेजर भी काला कोट पहनकर चलते हैं। इस कारण यात्री मैनेजर व टीटीइ में पहचान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे में शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग की नौकरी विशेष मानी जाती है। नई दिल्ली से भोपाल के मध्य चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कर्मियों के पैनल बनाये गये हैं। इन टीमों में करीब 22 टिकट चेकिंग कर्मी तैनात हैं। नियम के तहत हर 2 साल में इस पैनल को बदला जाता है। इसके लिए कर्मचारी के पास स्नातक, अंग्रेजी ...