मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- पुरकाजी कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से मस्जिद में हुई चोरी का खुलासा हो गया। इसको लेकर कस्बेवासियों ने नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी एवं थानाध्यक्ष जयवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। कस्बे के मोहल्ला हलवाई में गत 17 फरवरी की रात्रि में तीन बदमाशों ने मस्जिद से दान पात्र चोरी कर लिया था। पुलिस द्वारा नगर पंचायत परिषद द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई। पुलिस ने सूझबूझ से सीसीटीवी के माध्यम से चोरों को पता लगाया गया और तीनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद दान पात्र बरामद कर लिया। इस मामले का खुलासा होने पर मुकर्रम फरीदी सहित समाज के कई लोगों ने चेयरमैन जहीर फारुकी, थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, दरोगा नवीन कुमार, नवीन गौतम, कांस्टेबल राजीव कुमार, राहुल, सच...