भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासनिक भवन परिसर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा विभाग को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के बाद प्रशासनिक भवन के निचले तल, पहले तल और दूसरे तल पर स्थित सभी कार्यालय और गैलरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को प्रथम और द्वितीय तल पर कैमरा लगाने का कम कर्मी कर रहे थे। इस व्यवस्था के साथ विवि की सेंट्रलाइज्ड तरीके से मॉनिटरिंग की जाएगी। विवि इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कैमरा लगाया जा रहा है, ताकि विवि की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...