सहारनपुर, जुलाई 5 -- सहारनपुर कांवडि़यों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरा कांवड़ मार्ग सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अटैच होंगे। तत्काल प्रभाव से किसी आपात स्थिति से निपटने को पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, सहारनपुर के रास्ते जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और वेस्ट यूपी से कांवडि़ए हरिद्वार गंगाजल लेने आते हैं। जिले थाना सरसावा क्षेत्र के शाजहांपुर से लेकर थाना गागलहेड़ी के काली नदी चेक पोस्ट कांवड़ मार्ग पड़ता है। इस पूरे मार्ग पर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। खासकर संवदेनशील और अति संवदेनशील इलाकों में कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी होगी। इसके साथ कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। एसएसपी आशीष तिवार...